
Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 47 वर्ष के जीतू पटवारी के हाथ में प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी गई है। 15 साल के राजनीतिक सफर में पटवारी की रफ्तार खासी तेज रही। वे प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। बीते समय से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, दो बार विधायक, 16 महीने की सरकार में मंत्री बने और अब प्रदेश संगठन की कमान संभालेंगे।
#WATCH | Newly appointed Madhya Pradesh Congress Committee President Jitu Patwari says, " I want to thank party chief Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and Congress leadership for having faith in such a normal party worker like me and giving me such a great responsibility..."… https://t.co/nQAiSQReN4 pic.twitter.com/jNdn9GdUMe
— ANI (@ANI) December 16, 2023
इंदौर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से पढ़ाई के साथ राजनीति का ककहरा सीखने वाले जीतू पटवारी बीते समय से ही दिल्ली के करीबी माने जाते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उन्हें क्षेत्र में प्रभारी बनाया गया। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के वे प्रभारी रहे।

राऊ क्षेत्र से दो बार लगातार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ताजा विधानसभा चुनाव में पटवारी की हार हुई, लेकिन समर्थकों ने इस पर यकीन नहीं किया। समर्थक अब भी मानते हैं कि हार के पीछे का सच कुछ और है। जीतू पटवारी के अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के साथ प्रदेश कांग्रेस ने ओबीसी चेहरे को भी आगे कर दिया है। अपनी मुखरता और भाजपा पर हमलावर रुख रखने के कारण पटवारी की पहचान पूरे प्रदेश में है।
कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री रहते पटवारी ने अपने समर्थकों का आधार भी पूरे प्रदेश में बनाया। खाती समाज से ताल्लुक रखने वाले पटवारी के समर्थक दावा करते हैं कि समाज के वोट प्रदेश की 45 प्रतिशत सीटों पर असर करते हैं। इंदौर के साथ आष्टा, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, धार, विदिशा, उज्जैन, देवास, ब्यावरा जैसे क्षेत्रों में समाज के वोटों का बड़ा असर है।
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नाम तय होने की घोषणा के बाद जीतू पटवारी सांवेर में हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस बीच इंदौर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यकारी अध्यक्ष अमन बजाज, अरविंद बागड़ी, देवेंद्र यादव, विवेक खंडेलवाल, गिरीश यादव समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की।