
इंदौर(नईदुनिया प्रतिनिधि) Indore News। शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे है। जल्द बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग और माल गौदाम स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इंदौर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले सभी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के दौरान रूकने की जरूरत नहीं होगी। सभी रेलवे क्रॉसिंगों पर आरओबी बनाए जाएंगे। अलग-अलग निर्माण एजेंसियों के द्वारा इन आरओबी का निर्माण किया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने बीते दिनों लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में इसकी सभी बाणगंगा और माल गोदाम स्थित रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने की घोषणा की थी।
सांसद ने कहा कि जल्द ही केसरबाग रेलवे क्रॉसिंग को छोड़कर बाकि के रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाए जाएंगे।जिले में रेलवे क्रॉसिंग मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेती मंडी रेलवे क्रॉसिंग के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बाणगंगा और माल गौदाम रेलवे क्रॉसिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
एमआर-4 से आसान होगा आवागमन
सरवटे बस स्टैंड से राजकुमार ब्रिज के नीचे से होते हुए बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग तक एमआर-4 सड़क बनी है। इससे जाने वाले वाहनों को बाणगंगा रेलवे क्रांसिंग पर जाम में जुझना पड़ता है। ऐसे मे आरओबी बनने से वाहन चालकों का आवागमन आसान होगा। उज्जैन जाने वाले वाहन भी बिना किसी रूकावट के सांवेर रोड़ पर पहुंचकर लवकुश चौराहे पर बन रहे डबल डेकर ओवर ब्रिज से सीधे उज्जैन रोड़ पहुंच जाएंगे।
आइडीए भी बनाएगा आरओबी
इंदाैर विकास प्राधिकरण आइडीए भी शहर में कैलादहाला सहित तीन स्थानों पर आरओबी बनाएगा। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है।आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि राजेंद्र नगर रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने की योजना आइडीए के पास थी। अब काेई अन्य एजेंसी इसका निर्माण कर रही है।आइडीए भी शहर में तीन आरओबी बनाएगा।