Indore News: नूडल्स और पिज्जा खाने के बाद छात्र की संदिग्ध मौत
Indore News: कुछ दिनों पहले ही उसने 12वीं की परीक्षा पास की थी, दोस्त के साथ पिज्जा खाने सिलिकान सिटी गया था।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 19 Jun 2023 09:08:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Jun 2023 09:08:43 PM (IST)
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राऊ थाना क्षेत्र के रंगवासा में रहने वाले छात्र की रविवार देर रात संदेहास्पद मौत हो गई। रात में वह पिज्जा और नूडल्स खाकर घर लौटा था। इसके बाद थोड़े दाल-चावल खाए थे। पुलिस के मुताबिक, मनीष पुत्र कमल चौहान की मौत हुई है। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा।
स्वजन का कहना है कि मनीष ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह अपने दोस्त के साथ सिलिकान सिटी गया था। वहां से पिज्जा और नूडल्स खाकर लौटा था। घर आकर उसने दाल-चावल खाए और सो गया। इसके बाद देर रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उल्टियां होने लगी। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ पाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।