Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के भवन को नए सिरे से बनाया जा रहा है। सात मंजिला भवन में यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को तीन फेस में पूरा किया जाएगा। पहले फेस को 494.29 करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा। 400 वर्गमीटर का एसी लाउंज होगा, जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में विश्राम कर सकेंगे। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे।
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट 2062 को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। रेलवे के आकलन के हिसाब से तब तक स्टेशन से प्रतिदिन एक लाख आठ हजार यात्रियों का आना-जाना होगा। वहीं वर्तमान में 50 हजार से अधिक यात्री स्टेशन से ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। हालांकि भविष्य में भी रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म से ही ट्रेनों का संचालन होगा। वर्तमान में स्टेशन 4700 वर्गमीटर क्षेत्र में बना हुआ है।
सांसद लालवानी ने बताया कि पहले फेस की फाइनल डिजाइन में सात मंजिला भवन बनाया जाएगा। तब स्टेशन का कुल बिल्टअप एरिया 42 हजार 363 वर्गमीटर हो जाएगा। 2040 वर्गमीटर में रूफ प्लाजा बनाया जाएगा। वर्तमान में पार्किंग एरिया 8363 वर्गमीटर है, जो 12,580 वर्गमीटर हो जाएगा। मुख्य भवन के बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी। कुल कमर्शियल एरिया 12,929 वर्गमीटर का रहेगा।
नए स्टेशन पर पहले की तरह ही सियागंज और ग्वालटोली की ओर से प्रवेश रहेगा। पूरे स्टेशन पर 17 एस्केलेटर होंगे। वर्तमान में चार हैं। तीन नए पैदल पुल बनाए जाएंगे। इनमें एक पार्सल के लिए रहेगा। चारों प्लेटफार्म पर 1400 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। 400 वर्गमीटर का एसी लाउंज होगा, जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में विश्राम कर सकेंगे। एयरपोर्ट की तर्ज पर सात बैग स्केनर भी रहेंगे। वर्तमान में स्टेशन पर यह सुविधा नहीं है। चारों प्लेटफार्म सहित स्टेशन परिसर में पुरुषों के लिए 69, महिलाओं के लिए 70 टायलेट और 36 यूरिनल बनेंगे। स्टेशन पर हर दिन 1347 केएलडी पानी का उपयोग होगा।
नए स्टेशन के लिए मौजूदा दोनों पैदल पुल तोड़े जाएंगे। पार्सल कार्यालय से लेकर जीआरपी और डाक आफिस तक का हिस्सा तोड़ा जाएगा। यहां सात मंजिला इमारत बनाइ जाएगी। सभी तरह के कार्यालय इसी इमारत की पहली, तीसरी, चौथी, पांचवीं, छठी और सातवीं मंजिल पर रहेंगे। कुली रेस्ट रूम भी टूटेगा। रेलवे कालोनी भी टूटेगी। इसी तरह प्लेटफार्म-4 पर बनी इमारत में काफी बदलाव होंगे। यहां मौजूदा वीआइपी पार्किंग, वीआइपी गेट, पुराना एसीएम कार्यालय आदि भी तोड़े जाएंगे।
नए रेलवे स्टेशन भवन के लिए भूमिपूजन 26 फरवरी को किया जाएगा। इसके के लिए प्लेटफार्म-1 पर तैयारी की जा रही है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। - खेमराज मीणा पीआरओ, रतलाम मंडल