Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक स्थल उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच धार्मिक पर्यटन सर्किट बनेगा। श्रद्धालु एक ही दिन में दोनों धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। प्रदेश में शुरू हुई धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के माध्यम से श्रद्धालु कम समय में दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। दोनों तीर्थ स्थल के बीच इंदौर एयरपोर्ट यात्रियों के सफर के लिए प्रमुख केंद्र होगा। मप्र पर्यटन निगम के माध्यम से इसका संचालन होगा। बुकिंग मप्र पर्यटन निगम व अन्य आनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो सकेगी।
हेलीकाप्टर में बैठकर श्रद्धालु दोनों तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि अब तक यह तय नहीं हो सका है कि एक दिन में कितने फेरे लगेंगे और कितनी राशि श्रद्धालुओं को चुकानी होगी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर बताया कि उज्जैन महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच हेली सेवा शुरू होगी। श्रद्धालु तीन घंटे में दोनों धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। विजयवर्गीय ने वीडियो पोस्ट करके यह भी जानकारी दी है कि यात्रा में सफर करने के लिए अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।
गुरुवार को धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ भोपाल से हुआ। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा केदारनाथ और यमुनोत्री के समान प्रदेश में भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू की गई है। इसमें इंदौर से महाकालेश्वर तथा ममलेश्वर (ओंकारेश्वर) के लिए तो यह सुविधा रहेगी ही। साथ ही दतिया, मैहर, ओरछा धार्मिक स्थलों के लिए भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के नाम से शुरू हुई इस सुविधा के आठ सीटर वाले इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस सेवा के सुचारु संचालन के लिए संस्था फ्लायओला के साथ अनुबंध किया गया है। आपरेटर संस्था द्वारा अनुबंध के अनुसार दो माह के भीतर फ्लाइट रूट का चयन, टिकट काउंटर स्थापना, लोकल स्टाफ चयन व प्रशिक्षण आदि कार्य होंगे। इसके बाद ही नियमित रूप से सेवाओं का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
प्रदेश के प्रमुख विमानतल इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ अन्य छोटे विमानतल को भी जोड़ा जाएगा। योजना के अंतर्गत एक ट्विन इंजन हेलीकाप्टर व दो सिंगल इंजन हेलीकाप्टर होंगे। एक ट्विन इंजन हेलीकाप्टर भोपाल में तथा एक-एक सिंगल इंजन हेलीकाप्टर इंदौर व उज्जैन में होंगे। इंदौर में यह सुविधा कब से शुरू होगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं की है।