Indore News: 500 करोड़ रुपये की जमीन के लिए खुद पर ही चलवा ली गोलियां, ऐसे आया पकड़ में
इंदौर शहर के अंतिम चौराहे पर एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस जिसे पीड़ित समझ रही थी, वो ही घटना का असली मास्टर माइंड निकाला। उसने अपने चाचा ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 03 Jul 2024 08:44:39 AM (IST)Updated Date: Wed, 03 Jul 2024 09:04:29 AM (IST)
गणेश मोहिते को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।HighLights
- 27 जून को पुणे के गणेश मोहिते पर गोली चली थी।
- पुलिस ने जांच कर आरोपितों को किया था गिरफ्तार।
- उनसे पूछताछ में शक की सुई फरियादी पर आ गई।
Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के अंतिम चौराहा पर हुए गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है। फरियादी ही गोलीकांड का मास्टर माइंड निकला। 500 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन के विवाद में उसने ही गोली चलवाई थी। वह अपने चाचा को जानलेवा हमले के आरोप में जेल भिजवाना चाहता था।
मल्हारगंज थाना अंतर्गत अंतिम चौराहा पर 27 जून को पुणे के गणेश मोहिते पर गोली चली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कार के आधार पर सिद्धार्थ और शैलेष को उज्जैन से गिरफ्तार कर दावा किया कि दोनों ने गणेश के चाचा संतोष से 20 लाख में सुपारी लेकर गोली चलाई है।
बयानो में अंतर आया तो शक की सुई गणेश पर टिक गई
संतोष से दोनों आरोपितों ने पांच लाख रुपये एडवांस में लिए थे। घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने के लिए पुलिस पूरी घटना का नाट्य रूपांतरण करवाया। बयानों में अंतर मिलने पर शक की सुई गणेश पर टिक गई।
वहीं टीआई शिव रघुवंशी ने आरोपित संतोष को पुणे से हिरासत में ले लिया। उसने बताया वह सिद्धार्थ और शैलेष से कभी मिला ही नहीं। इससे शक पुख्ता हो गया व पुलिस ने सोमवार को गणेश को हिरासत में ले लिया।
![naidunia_image]()
गणेश मोहिते ने ही रची थी पूरी साजिश
गणेश मोहिते ने खुद पर हमला करवारकर अपने चाचा को फंसाना चाहता था, ताकि वो 500 करोड़ रुपये की जमीन ले सके। इसके लिए उसने हमला करने वाले आरोपितों को पैसे दिए थे। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उन्होंने गणेश के चाचा से ही पैसे लेकर हमला करने की बात बताई थी।
पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद जब पूरी घटना का रिक्रिएशन करवाया तो गणेश और उनके बयान में बहुत अंतर मिला। इसके बाद से पुलिस ने इस पूरे मामले की फर्जी होने का शक हो गया था।
इसके बाद पुलिस ने आगे जांच की, तो पता चला कि गणेश ने ही उन्हें रुपये देखकर खुद पर हमला करवाया था। इस मामले में उसने हमलावरों से चाचा का नाम लेने की बात कही थी। आरोपितों ने पुलिस के सामने चाचा से 20 लाख रुपये की सुपारी लेने की बात कही थी।