Indore Property Guideline: इंदौर के बाहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत तक बढ़ेगी गाइडलाइन
Indore Property Guideline: इंदौर कलेक्टर की मौजूदा गाइड लाइन के 779 स्थानों पर संपत्ति की दरों में 10 से 60 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी। ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Wed, 29 Mar 2023 10:52:37 AM (IST)Updated Date: Wed, 29 Mar 2023 10:52:37 AM (IST)

Indore Property Guideline: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने इंदौर कलेक्टर की मौजूदा गाइड लाइन के 779 स्थानों पर संपत्ति की दरों में 10 से 60 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। 1 अप्रैल से गाइडलाइन में औसत 4.42 प्रतिशत की वृद्धि लागू होगी। शहर के मध्यक्षेत्र में गाइडलाइन की दरों को न बढ़ाते हुए बाहरी क्षेत्रों में गाइडलाइन बढ़ाई गई है। इसमें 202 नई लोकेशन को भी गाइडलाइन में शामिल किया गया है।
जिला मूल्यांकन समिति ने 4930 स्थानों में से 1080 स्थानों पर 10 से 60 प्रतिशत गाइडलाइन की वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। केंद्रीय मूल्यांकन समित ने सिर्फ 779 लोकेशनों पर ही गाइडलाइन बढ़ाने की अनुमति दी है। इसमें शहर में बनी पुरानी कालोनियों की गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई है। शहर के बाहरी क्षेत्र रिंग रोड, बायपास, सुपर कारिडोर, उज्जैन रोड, निपानिया, बिचौली मर्दाना, धार रोड जैसे बाहरी क्षेत्रों में गाइडलाइन की दरों को बढ़ाया गया है।
नई दरों पर पंजीयन 1 अप्रैल से
उप महानिरीक्षक पंजीयन बालकृष्ण मोरे ने बताया कि जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव पर केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने अंतिम मोहर लगा दी है। 1 अप्रैल से नई दरों पर संपत्ति के पंजीयन होंगे।
![naidunia_image]()