Indore Railway Station: ब्लाक के कारण इंदाैर-जबलपुर ट्रेन और इंदौर-नागदा पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
Indore Railway Station: बरलई-मांगलिया के बीच ब्लाक के कारण कई ट्रेनें हो रही प्रभावित।
By prem jat
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 19 Dec 2023 07:03:16 PM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Dec 2023 07:03:32 PM (IST)

Indore Railway Station: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड के दोहरीकरण के लिए बरलई-मांगलिया-लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लाक लिया गया है। इस कारण कई ट्रेनें निरस्त की गई, तो कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया रहा है। अब ब्लाक के कारण इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस और इंदाैर-नागदा-इंदौर पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त रहेगी।
रतलाम मंडल के बरलई-मांगलिया के बीच ब्लाक के कारण 27 व 28 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस एवं 26 व 29 दिसंबर को जबलपुर से चलने वाली 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, 27 व 28 दिसंबर को 09587-09588 इंदौर-नागदा-इंदौर पैसेंजर निरस्त रहेगी।
![naidunia_image]()
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
उधर, 26 दिसंबर को ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस उज्जैन-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी। 27 और 28 दिसंबर को रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-उज्जैन चलेगी। 27 दिसंबर को भिंड-रतलाम एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी। उधर, भोपाल मंडल में भी एक सप्ताह के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके कारण इंदौर से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।