Indore Railway Station: इंदौर से पटना के लिए रवाना हुई पहली होली स्पेशल ट्रेन रही फुल
Indore Railway Station: इंदौर से 3, 10, 17 मार्च और पटना से 4, 11 और 18 मार्च को पटना से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Fri, 03 Mar 2023 01:20:14 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Mar 2023 01:20:14 PM (IST)

Indore Railway Station: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि) डा. आंबेडकर नगर-इंदौर-पटना के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रवाना हो गई। डा. आंबेडकर नगर से सुबह 5.20 बजे चली ट्रेन इंदौर आकर पटना के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन शनिवार सुबह 4 बजे पटना पहुंचेगी। होली स्पेशल ट्रेन स्लीपर और सामान्य श्रेणी में फुल रही। अब यह स्पेशल ट्रेन शनिवार को पटना से इंदौर के लिए रवाना होगी।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्रारा इंदौर से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। शुक्रवार को पहली होली स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। ट्रेन में जाने वालों का उत्साह ऐसा था कि गुरुवार तक वेटिंग का आंकड़ा 20 से ज्यादा हो गया था ।10 और 17 मार्च को आंबेडकर नगर (महू) से पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन मे भी खूब बुकिंग हो रही है। अब 4 मार्च को पटना से पहली स्पेशल ट्रेन इंदौर आएगी।
होली के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने होली के लिए स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई है। यह 3, 10 और 17 मार्च को इंदौर से, जबकि 4, 11 और 18 मार्च को पटना से चलेगी। ट्रेन प्रति शुक्रवार महू से सुबह 5.20 बजे रवाना होगी और शनिवार सुबह 4 बजे पटना पहुंचेगी। शनिवार को सुबह 7.20 बजे पटना से रवाना होकर रविवार सुबह 5.40 बजे इंदौर आकर 6.15 बजे महू पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
डा. आंबेडकर नगर-इंदौर-पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का कई स्टेशनों पर ठहराव भी रहेगा। ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दाहोद, कटनी,, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, बक्सर, आरा, दानापर में रुकेगी।