नईदुनिया प्रतिनिधि, ललितपुर (Sonam Raghuvanshi): राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपित आकाश राजपूत अपने परिवार के साथ बीबीए की पढ़ाई करके करियर बनाने के लिए छोटी उम्र में ही इंदौर चला गया था, लेकिन इस नियति कहें या फिर नादानी कि उसे राज कुशवाहा की दोस्ती ने सुपारी किलर बना डाला। बेरोजगारी व घूमने-फिरने के शौक के चलते वह खौफनाक साजिश का हिस्सा बन बैठा।
अब पुलिस की टीमें उसे ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले गई हैं। चौकी गांव के निवासी आकाश की दादी का कहना है कि उनका पोता कई वर्षों के बाद अपने घर आया था, जिसे हत्या के मामले में पुलिस गिरफ्तार करके ले गई। इस पर स्वजन के साथ पूरा गांव स्तब्ध है। आकाश राजपूत का नाम सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल (सीडीआर) की जांच के बाद सामने आया।
इसके बाद लोकेशन के आधार पर चौकी गांव में दबिश डालकर पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आकाश राजपूत इंदौर में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। हत्याकांड का अहम किरदार राज कुशवाहा भी मुहल्ले में रहता था, इसलिए उसकी राज से अच्छी जान-पहचान हो गई थी। इसी तरह आरोपित विशाल चौहान भी राज के मोहल्ले में रहता था।
सोनम रघुवंशी के प्लान का हिस्सा बने हत्या के आरोपितों को मेघालय जाने के लिए ट्रेन के टिकट दिए गए थे। सोनम ने अपने और पति राजा के लिए फ्लाइट का टिकट लिया था। राजा को मारने के लिए गुवाहाटी में पेड़ों को काटने वाली छोटी कुल्हाड़ी ऑनलाइन ऑर्डर की गई थी। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम पति राजा को कोरसा इलाके में मौजूद पहाड़ी पर ले गई थी।
सोनम ने राजा के पर्स से निकालकर 15 हजार रुपये आरोपितों को दिए थे और कहा था- मारना तो पड़ेगा। इसके साथ ही सोनम ने काम पूरा होने के बाद 20 लाख रुपये देने का भी वादा किया था। साइबर विशेषज्ञ ने सोनम के बैंक खातों की जानकारी निकाली तो उसके ई-वालेट पेटीएम में पूरा विवरण मिला, जो राज के नाम पर था। सीडीआर खंगाली गई तो राज और सोनम के सैकड़ों इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मिले हैं। तीनों की मोबाइल लोकेशन राज और सोनम के आसपास की ही थी।
इसे भी पढ़ें... राजा हत्याकांड : हो गया खुलासा, कौन है जितेंद्र रघुवंशी, जिसके अकाउंट से हुआ रुपयों को लेन-देन