
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर सहित तीन की मौत हो गई। कार सवार एक युवती घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तेजाजी नगर के रालामंडल में दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार युवक-युवतियों पार्टी मनाकर लौट रहे थे।
हादसे में मृत लोगों के नाम प्रखर कासलीवाल, मान संधु और प्रेरणा बच्चन है। वहीं अनुष्का राठी घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में कार का अलगा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर भी मौके से भाग गया था।
.jpg)
सूचना मिलने के बाद पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन और उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग अस्पताल के शवगृह पहुंच गए थे। प्रेरणा की मौत की खबर सुनकर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन यादव, प्रवीण कक्कड़ सहित कई नेता भी अस्पताल पहुंचे।
.jpg)
एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर मौजूद पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह सवा पांच बजे हुए, कार में सवार सभी लोग पार्टी मनाकर लौट रहे थे। कार बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान सामने ट्रक आ गया और कार उसमें घुस गई। मौके पर ही कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

एमवाय अस्पताल के पीएम रूम में प्रखर के पिता आनंद कासलीवाल।
कार का अगला हिस्सा ट्रक से टकराने की वजह से यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। पूर्व गृहमंत्री एवं राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की पार्थिव देह को गृह ग्राम कासेल लाया गया। यहां से उसकी शवयात्रा निकाली गई। बेटी की अर्थी देख उसकी मां प्रवीणा बच्चन बेहोश हो गई जिसे पूर्व मंत्री बच्चन ने सहारा दिया। बेटे व पति ने उसे संभाला।

पिता-पुत्र ने बेटी को कांधा दिया वहीं शवयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा-कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कांग्रेस के कसरावद विधायक सचिन यादव, बड़वानी विधायक राजन मंडलोई, सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, भगवानपुरा विधायक केदार डावर,

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी, पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, पूर्व सांसद सुभाष पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शवयात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम करीब पांच बजे कासेल तालाब के समीप विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई विश्वराज बच्चन ने मुखाग्नि दी।