
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान रविवार से शुरू हो रही है। इसके शुरू होने से यात्रियों को गाजियाबाद के अलावा नोएडा और नई दिल्ली जाने के लिए भी अतिरिक्त विकल्प मिल सकेगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का खासा दबाव होने से यात्रियों को चेक इन और चेक आउट में समय लगता था, लेकिन गाजियाबाद उड़ान से इस समस्या से बचा जा सकेगा। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नई दिल्ली और नोएडा की दूरी 25 से 30 किमी है।
इंदौर एयरपोर्ट से 20 जुलाई से गाजियाबाद (यूपी) के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है। इंडिगो विमान कंपनी द्वारा यह उड़ान शुरू की जा रही है। करीब एक माह पहले इसकी घोषणा करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। यह उड़ान गाजियाबाद से दोपहर में रवाना होकर इंदौर आएगी और शाम को वापस इंदौर से रवाना होगी।

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि गाजियाबाद उड़ान शुरू होने से नई दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। यह यात्री हिंडन एयरपोर्ट के माध्यम से आसानी से सफर कर सकेंगे। इंदौर-गाजियाबाद उड़ान का फेयर नौ से 10 हजार के करीब आ रहा है।
इंदौर एयरपोर्ट से विगत दिनों तीन शहरों जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता की एक-एक उड़ान बंद कर दी गई थी। वहीं अगस्त में भी तीन शहरों की उड़ानें बंद होने वाली हैं। ऐसे में गाजियाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा। अभी रनवे सुधार कार्य के कारण रात्रि में आठ घंटे उड़ानों का संचालन नहीं किया जा रहा है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद उड़ानों की संख्या बढ़ेगी।
.jpg)