नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देशभर में स्वच्छता का माडल बन चुके इंदौर सहित सुपर लीग में शामिल शहरों के लिए अगले वर्ष से प्रतियोगिता में चुनौतियां बढ़ना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इन शहरों को अब न सिर्फ अपने आपको साफ-स्वच्छ बनाए रखना है बल्कि किसी एक अन्य शहर को भी स्वच्छता में आगे लाना होगा।
इंदौर को किस शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी मिलेगी यह तो 17 जुलाई को ही तय होगा, लेकिन इतना तय है कि यह दूसरा शहर बी श्रेणी का होगा और अगले सर्वेक्षण में इस शहर को मिलने वाले अंक भी इंदौर के खाते में जुड़ेंगे।
ऐसी स्थिति में प्रतियोगिता कठिन होना तय है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे इसके लिए तैयार हैं। इंदौर पहले भी कई शहरों को सफाई व्यवस्था के संबंध में सुझाव और सहयोग करता रहा है, लेकिन बदले नियमों के तहत अब इसे मान्यता मिल जाएगी।
इंदौरियों के लिए गर्व की बात है कि कार्यक्रम में इंदौर को पहले नंबर पर सम्मानित किया जाएगा। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और वे स्वयं यह सम्मान लेने मंच पर जाएंगे। पिछले वर्ष इंदौर नगर निगम की 80 सदस्यीय टीम पुरस्कार समारोह में पहुंची थी, लेकिन इस बार टीम सिर्फ 18 सदस्यों की है। इसमें तीन महापौर परिषद सदस्य भी शामिल हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार नंबर वन प्रदेश की श्रेणी खत्म कर दी गई है, लेकिन अंकों के हिसाब से मप्र को पहला स्थान मिलना तय है। इसके अलावा सम्मानित होने वाले जिलों में मप्र से सबसे ज्यादा जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : नागपंचमी 29 जुलाई को, एक साल बाद खुलेंगे उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट
स्वच्छ सर्वेक्षण में वर्ष 2017 से इंदौर पहले स्थान पर आ रहा था। इसके अलावा सूरत, नवी मुंबई सहित कुछ शहर हैं जो लगातार दूसरे, तीसरे स्थान पर आ रहे थे। ऐसी स्थिति में देश के अन्य शहर खुद को प्रतियोगिता में बहुत पीछे पाते थे। इन शहरों का मनोबल बढ़ाने और इन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सुपर लीग बनाई गई।
सुपर लीग में उन्हीं शहरों को शामिल किया गया जो पिछले वर्षों में लगातार पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर बने हुए थे। सुपर लीग में शामिल शहरों को रैंकिंग तो नहीं दी जाएगी, लेकिन इन शहरों के अंक जरूर घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी कह चुके थे कि दूसरे शहरों को आगे लाने के लिए नियमों में बदलाव जरूरी है।
अंतिम समय में बदली योजना
कार्यक्रम में पहले सुपर लीग में शामिल शहरों को मिले अंकों की घोषणा और ग्रुप फोटोग्राफ की योजना थी, लेकिन अंतिम समय में महामहिम राष्ट्रपति के हाथों सुपर लीग में शामिल शहरों के सम्मान की बात जोड़ी गई ताकि सुपर लीग में शामिल शहर प्रोत्साहित हों और अगले वर्ष फिर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
राजवाड़ा और निगम मुख्यालय पर होगा सीधा प्रसारण
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगर निगम ने की है। निगम मुख्यालय और राजवाड़ा पर बड़ी स्क्रीन लगाकर सुबह 11 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ब्रेक की जगह महिला ने एक्सीलेटर दबाया, बच्चों से भरे ऑटो में घुसी Mercedes
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के प्रदर्शन को लेकर शहर की जनता को बधाई दी है। इजराइल से दिए संदेश में उन्होंने कहा है कि यह सम्मान इंदौर की जनता और सफाई मित्रों का है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमें एक और शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी मिल रही है।
इंदौर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिरमौर था, है और रहेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम भले ही घोषित नहीं हुए लेकिन सुपर लीग में इंदौर का पहले नंबर पर आना तय है। इंदौर जो ठान लेता है करके ही दम लेता है। यह बात एक बार फिर सिद्ध हो गई है। मैं शहर की जनता की ओर से स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगा। यह सम्मान शहर के हर एक नागरिक का है। सभी को बधाई। - कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन मंत्री मप्र शासन