Indore Traffic Police: इंदौर के इन चौराहों पर संभलकर वाहन चलाएं, वरना कटेगा चालान
Indore Traffic Police: चाणक्यपुरी चौराहा, महूनाका चौराहा, सत्यसाईं, पलासिया चौराहे समेत छह चौराहों पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक होगी चालानी कार्रवा ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Thu, 03 Aug 2023 07:06:23 PM (IST)Updated Date: Thu, 03 Aug 2023 07:08:10 PM (IST)

Indore Traffic Police: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के बिगड़ैल यातायात को सुधारने के लिए यातायात पुलिस कई जतन कर रही है। लंबे अरसे के बाद शहर में गुरुवार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर फिर से चालानी कार्रवाई शुरू की गई है।
अभी तक लोगों को समझाने और जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस रोको-टोको अभियान के तहत बिना हेलमेट लगाए लोगों को वापस भेज रही थी। गुरुवार से चाणक्यपुरी चौराहा, महूनाका चौराहा, टॉवर चौराहा एवं पूर्वी क्षेत्र के पलासिया चौराहा, डीआरपी लाइन चौराहा और सत्यसाईं चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही इन चौराहों पर यातायात पुलिस ने बैनर लगाकर लोगों से चेकिंग में सहयोग की अपील भी की है। इसमें लिखा है कि वाहन चेकिंग जारी है, कृपया सहयोग करें।
कुछ माह से रुकी हुई थी कार्रवाई
डीसीपी यातायात मनीष अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ माह से यातायात उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई थम गई थी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए गुरुवार से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक लाल बत्ती का उल्लंघन, बिना हेलमेट और तेज गति का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।
15 सप्ताह से चल रहा था रोको-टोको अभियान
पिछली 15 सप्ताह से रोको-टोको अभियान चलाने के बाद अब यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालानी कार्रवाई के अलावा यातायात पुलिस चौराहों पर माइक लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।