नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भागीरथपुरा में दूषित पानी से 15 लोगों की मौत के जिम्मेदार नगर निगम के अफसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के नाम पर अभी तक सिर्फ रस्म अदायगी ही हुई है। शासन के निर्देश पर जोन स्तर के तीन जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन व सेवा समाप्त की कार्रवाई की गई है। वहीं निगम के वो जिम्मेदार जिनकी योजना बनाने व निगरानी में अहम भूमिका होती है, उन अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया।
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित जल त्रासदी पर राज्य सरकार की सख्ती, अब नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया
जिम्मेदारों पर यह हुआ एक्शन
रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त, नगर निगम कार्रवाई, कारण बताओ नोटिस जारी किया और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में उप सचिव के पद पर भेजा।
संजीव श्रीवास्तव, प्रभारी अधीक्षण यंत्री, जलकार्य विभाग नगर निगम कार्रवाई, निलंबित
शालिग्राम सितोले, जोनल अधिकारी कार्रवाई निलंबित
योगेश जोशी, सहायक यंत्री कार्रवाई निलंबित
शुभम श्रीवास्तव, उपय यंत्री कार्रवाई, सेवा समाप्त।
दिलीप कुमार यादव, निगमायुक्त कार्रवाई, हटाया गया।