इंदौर में सबसे पहले बनेगा आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन, इसके बाद गांधी नगर का नंबर
बीते तीन साल में इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट पर 164 करोड़ रुपये खर्च हुए है, जिसमें अभी तक एक प्रतिशत तक ही काम हुआ है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 30 Dec 2021 09:38:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Dec 2021 09:38:51 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में लोक परिवहन काे आसान बनाने के लिए आ रही मेट्रो रेल का पहला स्टेशन आइएसबीटी के पास बनाया जाएगा। इसके बाद गांधी नगर का नंबर आएगा। इसके बाद अन्य स्टेशनों का नंबर आएगा। सभी स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधा वाले होंगे।
मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री ने इन स्टेशन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है। इसके तहत गांधी नगर से एमआर-10 ब्रिज के हिस्से में करीब 11 किलोमीटर का मेट्रो कारिडोर और इस हिस्से के नौ स्टेशनों के निर्माण किया जाएगा। इसका ठेका 1034 करोड़ रुपये में दिया गया है, जबकि एमआर-10 ब्रिज से विजय नगर होते हुए रोबोट चौराहे तक सात स्टेशनों के निर्माण 382 करोड़ में रुपये में होगा। यह कार्य भी आरवीएनएल करेगा।
अधिकारियों के अनुसार अब काम में गति आ गई है। एमआर 10 इलाके में काम तेज गति से चालू हो गया है। यहां पर मेट्रो के पिलर भी खड़े हो गए हैं। यहां पर बन रहे आइएसबीटी के यहां पर पहला मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा, जबकि इसके बाद गाधी नगर में स्टेशन बनाया जाएगा। पहले चरण में करीब 16 स्टेशन बनाए जाएंगे। गौरतलब है बीते तीन साल में इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट पर 164 करोड़ रुपये खर्च हुए है, जिसमें अभी तक एक प्रतिशत तक ही काम हुआ है। हालांकि अब काम में गति आ गई है।
31 किलोमीटर रहेगा मेट्रो का रूट
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर मेट्रो का रुट करीब 31 किलोमीटर का रहेगा, जिसमें एयरपोर्ट, गांधी नगर, सुपर कारिडोर, एमआर 10, विजय नगर, रेडीसन, खजराना, बंगाली चौराहा, पलासिया, हाइकोर्ट, स्टेशन, राजवाड़ा, बड़ा गणपति होते हुए वापस एयरपोर्ट का चक्कर लगाएगी।