Israel-Gaza War: इजराइल के हमले में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी की मौत, इंदौर से रहा है नाता
वैभव अनिल काले रफाह के यूरोपियन हास्पिटल में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सुरक्षा कार्यों के लिए तैनात थे। इस दौरान हुए हमले में उनकी मौत हो गई।
Publish Date: Wed, 15 May 2024 09:23:28 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 May 2024 09:23:28 AM (IST)
पूर्व भारतीय कर्नल वैभव अनिल काले की मौतHighLights
- इजरायली हमले में वैभव अनिल काले की मौत
- संयुक्त राष्ट्र की ओर से सुरक्षा कार्यों के लिए थे तैनात
- इंदौर से की है पढ़ाई
Israel-Gaza War इंदौर/संयुक्त राष्ट्र। सोमवार को इजरायल ने गाजा के मिस्र सीमा पर स्थित शहर रफाह में हमला कर दिया। इस हमले में एक पूर्व भारतीय अधिकारी की मौत हो गई। बताया गया कि भारतीय सेना से रिटायर्ड वैभव अनिल काले रफाह के यूरोपियन हास्पिटल में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सुरक्षा कार्यों के लिए तैनात थे। वे संयुक्त राष्ट्र के ही वाहन में सवार थे, इस दौरान इजराइली हमले में उनकी मौत हो गई।
इंदौर से भी रहा है नाता
वैभव अनिल काले का इंदौर से भी नाता रहा है। उन्होंने यहां आईआईएम से पढ़ाई की थी। इसके अलावा वे आईआईएम लखनऊ में भी पढ़ें हैं। साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीए किया था।
यूएन महासचिव ने जताया शोक
वैभव अनिल काले की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इजराइल के हमले की भी निंदा करते हुए काले के निधन पर शोक जताया है।
कर्नल के पद पर थे तैनात
46 वर्षीय काले भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तैनात थे, उन्होंने 2022 में सेवा से रिटायरमेंट ले लिया था और तीन सप्ताह पूर्व संयुक्त राष्ट्र में सिक्योरिटी कोआर्डिनेशन ऑफिसर के रूप में कार्य शुरू किया था।