Jyotirlinga Bus Service: अनंत चतुर्दशी पर इंदौर से शुरू हुई उज्जैन व ओंकारेश्वर के बीच ज्योतिर्लिंग बस सेवा
Jyotirlinga Bus Service: अभी तक मध्य प्रदेश के इन दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 09 Sep 2022 12:50:03 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Sep 2022 01:02:50 PM (IST)
Jyotirlinga Bus Service: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर नई सौगात मिली है। अब उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भक्तों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को सिटी बस आफिस से अमृत योजना के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग बस सेवा का शुभारंभ किया।
इस सेवा के तहत उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच बस चलेगी। अभी तक मध्य प्रदेश के इन दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच कोई भी सीधी बस सेवा नहीं थी। इसके लिए उज्जैन से ओंकारेश्वर तक के सफर के लिए यात्रियों को 248 रुपये चुकाने होंगे, जबकि इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए यात्रियों को 150 रुपये चुकाने होंगे। यह बस दोनों गंतव्य स्थानों से दो-दो बार फेरी करेगी।
![naidunia_image]()