Indore में मजदूर-ड्राइवर को लालच देकर खाता खुलवाया, फिर लाखों का हुआ ट्रांजेक्शन
पुलिस ने साइबर अपराधियों को फर्जी खातों की सप्लाई करने वाले गिरोह पर केस दर्ज किया है। आरोपितों ने दो-दो हजार रुपये का लालच देकर ड्राइवर और मजदूर का खाता खुलाया था। उनके नाम से सिमकार्ड भी इशू करवा लिया गया था।
Publish Date: Sun, 24 Aug 2025 09:37:05 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Aug 2025 09:37:05 PM (IST)
Indore में मजदूर-ड्राइवर को लालच देकर खाता खुलवायानईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पुलिस ने साइबर अपराधियों को फर्जी खातों की सप्लाई करने वाले गिरोह पर केस दर्ज किया है। आरोपितों ने दो-दो हजार रुपये का लालच देकर ड्राइवर और मजदूर का खाता खुलाया था। उनके नाम से सिमकार्ड भी इशू करवा लिया गया था। खातों में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।
खाता खुलवाने पर 2 हजार रुपये देने का बोला
एरोड्रम टीआइ तरुण भाटी के मुताबिक राजकुमार नगर (धार रोड़) निवासी वसीम पुत्र रफीश शाह की शिकायत पर लक्ष्य उर्फ लाशय और सार्थक गौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है। वसीम के अनुसार करीब एक महीने पूर्व दोस्त सरफराज के साथ धार रोड़ स्थित चाय नाश्ता की दुकान पर था। उसी वक्त लक्ष्य मिला और कहा वह ऑनलाइन बिजनेस करता है। इसके लिए बैंक खातों की आवश्यकता पड़ती है। उसने एक खाता खुलवाने पर 2 हजार रुपये देने का बोला।
कालानी नगर से नया सिमकार्ड इशू करवाया
आरोपित ने वसीम और सरफराज को कालानी नगर से नया सिमकार्ड इशू करवाया और इंडियन बैंक में खाता खुलवा लिया। आरोपित ने बैंक पासबुक, एटीएम और सिमकार्ड ले लिए। कुछ दिनों बाद एक अन्य पीड़ित साबीर ने बताया आरोपित फर्जी खातों की सप्लाई करते है। कईं लोगों के इसी तरह से खाते खुलवा कर साइबर अपराधियों को सप्लाई कर चुके है। उनमें लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन मिला है।
इसे भी पढ़ें... इंदौर में NGO का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठगने वाले दो गिरफ्तार