नईदुनिया प्रतिनिधि, सांवेर। सांवेर तहसील के क्षिप्रा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपित ने पीड़िता से अपनी पहचान छिपाते हुए खुद को हिंदू बताया। कोर्ट मैरिज के बाद युवती को पता चला तो उसे डराया। पीड़िता ने आरोपित पर मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाया है। साथ ही अपने ससुर पर भी दुष्कर्म करने व बच्चों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि 2017 में इंटरनेट मीडिया पर उसकी आरोपित समीर से बातचीत हुई थी। समीर ने खुद को हिंदू बताया और शादी का प्रस्ताव रखा। युवती बिना घर वालों को बताए समीर के साथ इंदौर पहुंची और 25 अक्टूबर 2017 को कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद पता चला कि आरोपित समीर खान वर्ग विशेष का व्यक्ति है। युवती के विरोध करने पर उसे चुप करा दिया गया। कुछ समय बाद समीर ने उसका जबरन मतांतरण करवाकर मुस्लिम नाम रख दिया और निकाह भी पढ़वा दिया। समीर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।
ये भी पढ़ें- सौतेली बेटी से किया दुष्कर्म, पिता को 20 साल की कैद, साथ ही देना होगा 1 लाख का मुआवजा
गर्भाववस्था में भी अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। इसके साथ ही अपने ससुर पर आरोप लगाते हुए शिकायत में बताया कि 28 मार्च 2025 को वह अपने बच्चों से मिलने ससुराल पहुंची तो घर पर कोई नहीं था। उस समय ससुर वकील खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। 12 और 13 जुलाई को भी वकील खान ने फोन कर पीड़िता को धमकाया। डरने के बाद पीड़िता ने यह बात अपने स्वजनों को बताई और पुलिस में शिकायत की।
पीड़िता ने शिकायत करने के साथ ही पुलिस से उसे और उसके दोनों बेटों को आरोपित पक्ष से सुरक्षा देने की मांग की है। जिसमें उसने बताया कि 'मैं अपने बच्चों के साथ भयमुक्त जीवन जीना चाहती हूं, कृपया मुझे इस आतंक से मुक्ति दिलाइए। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपित समीर खान और वकिल खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 63 (ड), 64, 115 (2), 351 (3) व धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही है।