'लव जिहाद' फंडिंग केस... कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी ने दिल्ली में किया मोबाइल गायब, अब सबूत मिटाने की लगेगी धारा
शनिवार को टीम मोबाइल जब्त करने के लिए दिल्ली पहुंची और शालीमार बाग स्थित रूम में तलाशी ली पर मोबाइल नहीं मिला। गौरतलब है कि पुलिस ने अनवर की दूसरी पत्नी फरहाना की बहनों और उनके पतियों को भी बुलाया है। अनवर की फिशरीज फर्म में पार्टनरों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 09:43:16 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Aug 2025 07:19:21 AM (IST)
अनवर कादरी की बेटी ने दिल्ली में किया मोबाइल गायब। (सांकेतिर तस्वीर) नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बीस हजार रुपये के इनामी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की बेटी आयशा शातिर निकली। उसने पुलिस के पहुंचने के पहले फोन गायब करवा दिया। पुलिस अब साक्ष्य मिटाने की धारा बढ़ा रही है। लव जिहाद का वित्त पौषक अनवर निवासी भिस्ती मोहल्ला (सदर बाजार) वार्ड क्रमांक-58 का पार्षद है। वह पहली पत्नी जुलेखा (पूर्व पार्षद) और दूसरी पत्नी फरहाना के साथ फरार है।
आयशा को दिल्ली से पकड़ा
अनवर पर फरहाना के साथ नेपाल भागने का अंदेशा है। एसीपी रुबिना मिजवानी के अनुसार फरारी में मदद करने के आरोप में आयशा को दिल्ली से पकड़ा गया था। आयशा कानून की पढ़ाई कर रही है। वह चोरी के सिम कार्ड से अनवर के संपर्क में था। सिमकार्ड मेकअप आर्टिस्ट नवनीत करैचिया के नाम का था।