नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की को नशा करवाकर उसके साथ गलत हरकत करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस को सौंपकर गंभीर धारों में प्रकरण दर्ज करवाया है। ये युवक पहले भी बकरा चोरी के मामले में पकड़ा चुका है। हिंदू कार्यकर्ता के माध्यम से सूचना मिली थी कि मूसाखेड़ी में एक रूम में एक लड़का एक लड़की को ड्रग्स पिलाकर गलत कर रहा है। जब हम वहां पहुंचे तो एक लड़का एक लड़की के साथ गलत में हालत में मिला।
नशे में धुत्त युवक से जब हमने नाम पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक ठाकुर बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम जीशान बताया। वह गली नंबर 3 जूना रिसाला में रहता है। जीशान लड़की के साथ पांच साल से रिलेशन में था। वह लड़की को आए दिन ड्रग्स का नशा करवा कर उसके साथ गलत कर रहा था।
जीशान जिस घर में रुका हुआ था उसे वहीं एक लड़की मिली उसका नाम परमार बताया। वह भी ड्रग्स का काम करती है। लड़के के मोबाइल में अन्य हिंदू लड़कियों के फोटो और हिंदू लड़कियों के मोबाइल नंबर मिले। जीशान पहले भी बकरा चोरी करने में पकड़ा जा चुका है। अभी ड्रग्स बेचने का काम करता है। पुलिस अगर सही से जांच करेगी तो एमडी ड्रग्स का बड़ा खुलासा हो सकता है, क्योंकि जिस मकान में गलत हो रहा था, उस मकान में रहने वाली महिला के मोबाइल में सलमान लाला के साथ वाले फोटो मिले। जेल से कैदी प्रहरी के माध्यम से चिट्ठी लिखकर आरोपितों तक पहुंचाता था, इसके प्रूफ भी महिला के मोबाइल में मिले।
जेल प्रहरी अपने पत्नी के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाता था। जेल प्रहरी आरोपियों से नशे की सामग्री लेकर जेल में पहुंचाता था। उसके 11,000 रुपए अलग से लेता था। थाना आजाद नगर में गंभीर धारा में अपराध दर्ज करवाया गया है। इस दौरान मानसिंह राजावत, लकी बाहुबली, मेवाती कुलदीप सिंह, अंकित विश्वकर्मा, प्रियांशु पटेल और जानू ठाकुर जो हिंदूवादी कार्यकर्ता है, वे उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें... इंदौर में फाइनेंशियल स्कैम में फंसा युवक तो फांसी लगाकर की खुदकुशी, पढ़ें सुसाइड नोट में क्या लिखा