Malwa Express Train Indore: 2 नवंबर से शुरू होंगे मालवा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन
Malwa Express Train Indore: इंदौर से वैष्णो देवी माता के दरबार जाने वालों को मिली बड़ी सहूलियत।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 31 Oct 2020 08:41:15 AM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Oct 2020 09:02:49 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Malwa Express Train Indore। पश्चिम रेलवे द्वारा नौ नवंबर से शुरू की जा रही महू-इंदौर-कटरा मालवा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन दो नवंबर से शुरू किए जाएंगे। मां वैष्णो देवी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मालवा एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन है।
कोविड-19 स्पेशल के रूप में चलने वाली इस ट्रेन के लिए यात्रियों को सामान्य से ज्यादा किराया चुकाना होगा। मालवा एक्सप्रेस में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे जिनमें यात्री रिजर्वेशन करवाकर ही सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन महू से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व कटरा से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चला करेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे जो एलएचबी (लिंक हॉफमन बुश) श्रेणी के रहेंगे। रेलवे द्वारा तय टाइम टेबल के अनुसार 02919 महू-कटरा मालवा एक्सप्रेस दोपहर 11:50 बजे महू से चलकर अगले दिन शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी।
वापसी में 02920 कटरा महू मालवा एक्सप्रेस सुबह 6.55 बजे कटरा से चलकर अगले दिन दोपहर 1:15 बजे महू आ जाएगी। मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पर सितंबर से रौनक लौटी है। अब तक इंदौर से इंदौर से नई दिल्ली, जबलपुर, भोपाल, झांसी, भिंड, हावड़ा और राजेंद्र नगर (पटना) के बीच ट्रेनें शुरू हो चुकी हैंंं, जबकि इंदौर से पुणे के बीच पांच नवंबर से ट्रेन प्रारंभ होगी।