
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर शव खाई में फेंकने वाली सोनम रघुवंशी ने विशेष जांच दल के सामने अपराध कबूल कर लिया है। सोनम ने राज के माध्यम से राजा की हत्या करने की पुष्टि कर दी है। एसआइटी ने बुधवार को शिलांग की स्थानीय कोर्ट में पेश कर पांचों आरोपितों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया।
एसआइटी ने कहा कि आरोपितों को इंदौर, बिहार, गुवाहाटी और गाजीपुर लेकर जाना है। एसपी (शिलांग) विवेक सिम ने बताया कि सोनम को गाजीपुर से और राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को इंदौर से शिलांग लाया गया है। बुधवार सुबह एसआइटी ने पांचों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
मंगलवार रात तक गुमराह कर रही सोनम ने राज के सामने आते ही सिलसिलेवार घटना बता दी। इसके बाद पांचों आरोपितों को एडीजे कोर्ट ले जाया गया। शिलांग में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। स्थानीय नागरिक आरोपितों को देखना चाहते है। शिलांग के सदर थाना और कोर्ट परिसर में सैंकड़ों लोग जमा हो गए। स्थिति संभालने के लिए ब्लैक कमांडों तैनात करने पड़े।
एसआइटी ने कोर्ट से कहा कि आरोपितों से मोबाइल, सिमकार्ड, फोन, ज्वेलरी और नकदी बरामद करना शेष है। उक्त सामग्री के लिए सभी आरोपितों को इंदौर, बिहार, गाजीपुर ले जाना पड़ेगा। राजा की हत्या में प्रयुक्त हथियार (डाऊ) गुवाहाटी से खरीदा गया था। तस्कीद के लिए आरोपितों को गुवाहाटी भी ले जाया जाएगा।
एसआइटी ने बुधवार शाम गाइट अल्बर्ट पीडी और भावान साई नामक गाइड से भी थाने में शिनाख्त करवाई। अल्बर्ट ने कहा- तीनों आरोपित और सोनम व राजा को देखा था। भावान साई ने भी ले जाने की पुष्टी की। इसके बाद आरोपितों ने स्कूटर किराये पर देने वाले दो लोगों को बुलाया। एक ने राजा और दूसरे ने आरोपितों को स्कूटर देना स्वीकारा।
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi: 'मेरा राज हत्या नहीं कर सकता', दादी ने पोते को फंसाने का लगाया आरोप