इंदौर पुलिस का माइकल जैक्सन लद्दाख में सिखाएगा ट्रैफिक मैनेजमेंट
रंजीत ने कहा कि वह माइकल जैक्सन का फैन है और उसे अच्छा लगता है जब उनकी सिग्नेचर स्टेप 'मूनवाक' करते हुए ट्रैफिक संभालते है। ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 27 Mar 2022 07:15:00 AM (IST)Updated Date: Sun, 27 Mar 2022 09:36:16 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप 'मूनवाक' पर ट्रैफिक संभालने वाले प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह अब लद्दाख पुलिस को ट्रेफिक मैनेजमेंट सिखाते नजर आएंगे। सुपर कॉप रंजीत सिंह राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। लद्दाख के ट्रैफिक एसपी ने डीसीपी महेश चंद जैन को पत्र लिख कर रंजीत की मांग की है।
17 साल पूर्व पुलिस विभाग में भर्ती हुए रंजीत सिंह को डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने की कला के कारण हर कोई जानता है। इस कारण उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं और एक बार अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें अपने शो पर बुलाया था। हाल ही में लद्दाख एसपी(ट्रैफिक) मोहम्मद रफी गिरी ने डीसीपी महेश चंद जैन को पत्र लिख कहा कहा कि रंजीत को प्रतिनियुक्ति पर लद्दाख भेजा जाए। एसपी ने एडीजी(मुख्यालय) को भी पत्र की कापी भेजी है। रंजीत सिंह के मुताबिक वह जूतों के बल पर स्टेप करते हुए दिनभर ट्रैफिक संभालते है इसलिए हर माह जूते बदलना पड़ते है। रंजीत ने कहा कि वह माइकल जैक्सन का फैन है और उसे अच्छा लगता है जब उनकी सिग्नेचर स्टेप 'मूनवाक' करते हुए ट्रैफिक संभालते है।
पर्यटकों को संभालने पर परेशान हो रही लद्दाख पुलिस
एसपी ने अफसरों से कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में लद्दाख में हजारों सैलानी आते है। ट्रैफिक संभालने में कई बार परेशानी आती है। वह चाहते है रंजीत सिंह लद्दाख में ट्रैफिक मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देकर जवानों को तैयार करें। गौरतलब है रंजीत सिंह हाई कोर्ट चौराहे की पहचान है। अनोखे अंदाज में यातायात संभालते देख लोग कई बार रुक कर तारिफ करते हैं।