Garbage Collection Indore: विधायक मेंदोला ने जमा कराया कचरा संग्रहण शुल्क
Garbage Collection Indore: विधायक ने शहर के नागरिकों से भी शुल्क जमा करने का किया आग्रह। ...और पढ़ें
By sameer.deshpande@naidunia.comEdited By: sameer.deshpande@naidunia.com
Publish Date: Wed, 09 Dec 2020 05:23:26 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Dec 2020 05:54:42 PM (IST)

Garbage Collection Indore इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधायक रमेश मेंदोला ने बुधवार को अपने निवास का बकाया कचरा संग्रहण शुल्क जमा कराया। नगर निगम राजस्व विभाग की टीम उनके जोन-10 वार्ड 43 स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के निवास पर पहुंची थी। वर्ष 2020-21 का बकाया कचरा संग्रहण शुल्क (मार्च-2021) जमा कराने पर निगम अधिकारियों ने विधायक को बैज लगाया।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में यह नई पहल नगर निगम ने शुरू की है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष का बकाया कर जमा कराने वालों को निगम की तरफ से बैज लगाकर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में जोन की टीम सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) संजयसिंह पंवार के नेतृत्व में विधायक मेंदोला के निवास पर पहुंची थी। टीम ने उन्हें बकाया शुल्क की जानकारी दी, तो उन्होंने हाथों-हाथ राशि नगर निगम के खाते में जमा कराई। एआरओ ने विधायक को धन्यवाद देकर उन्हें बैज लगाया। इस मौके पर विधायक ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी शहर के स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें और बकाया कचरा संग्रहण शुल्क की राशि निगम खाते में जल्द से जल्द जमा करें।
विधायक ने उम्मीद जताई कि इस बार भी इंदौर सफाई में देश में नंबर एक पर आएगा और स्वच्छता का पंच जरूर लगाएगा। पिछले दिनों संभागायुक्त पवन शर्मा और सांसद शंकर लालवानी ने भी अपने-अपने निवास का बकाया कचरा संग्रहण शुल्क जमा कराया था। निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि उन पर कचरा संग्रहण शुल्क की राशि बकाया है, तो उसे जल्द निगम मुख्यालय और जोनल ऑफिस के राजस्व काउंटर पर जाकर जमा कराएं।