
MP Gehu Rate: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मिलों की ओर से गेहूं के दाम 200 से 250 रुपये घटा दिए हैं। इससे मंडी में भी गेहूं के दाम टूट गए हैं। सरकारी टेंडर के गेहूं मिले 2250 रुपये में खरीद रही है। इसलिए मिल मंडी से खरीदी की इच्छुक नहीं है। गेहूं की आवक 25 से 30 हजार बोरी है। इंदौर में सिर्फ एक हजार बोरी है। दिसावरी मंडियों में नए गेहूं की आवक ज्यादा है और इंदौर मंडी में कम। नकद देने और मंडी में एंट्री व ट्रांसपोर्ट की परेशानी के चलते यहां किसान माल कम ला रहे हैं। इसके असर से आटा-रवा के दामों में भी 50 से 60 रुपये कमजोरी दिख रही है। रानी सती फूड्स के लोकेश अग्रवाल के अनुसार सरकारी बिक्री से मिलों को पर्याप्त गेहूं की आपूर्ति की उम्मीद है।
कच्चे माल की उपलब्धता होती देख मिलों ने आटा-रवा के भाव घटा दिए हैं। तुवर महाराष्ट्र सफेद 7700-8000 कर्नाटक तुवर 7900-8200 निमाड़ी तुवर 6700-7500 तुवर दाल 8600-8700 मीडियम 9400-9500 बेस्ट 9900-10100 नई दाल 10300-11200 व्हाइटरोज तुवर दाल 11500 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। इधर, काबुली चने में मुनाफावसूली की बिकवाली आने और आवक बढ़ जाने से भाव में गिरावट रही। काबुली चना कंटेनर में (40/42) 12800, (42/44) 12600, (44/46) 12400, (58/60) 11000, (60/62) 10900, (62/64) 10800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
गेहूं मंडी
मिल क्वालिटी 2300-2325, लोकवन 2700-2750, पूर्णा 2550-2600, मालवराज 2350-2400 व मक्का 2075-2100 रुपये।
आटा-मैदा
आटा 1470 से 1490, मैदा 1520 से 1540, रवा 1550 से 1570 रुपये प्रति कट्टा।
दालों के दाम
चना दाल 6100-6200 मीडियम 6300-6400 बेस्ट 6500-6600 मसूर दाल 7400-7500 बेस्ट 7600-7700 मूंग दाल 9600-9700 बेस्ट 9800-9900 मूंग मोगर 10000-10100 बेस्ट 10200-10300 तुवर दाल 8600-8700 मीडियम 9400-9500 बेस्ट 9900-10100 नई दाल 10300-11200 उड़द दाल 8700-8800 बेस्ट 8900-9000 उड़द मोगर 9300-9400 बेस्ट 9500-9600 रुपये।
दलहन-दाल
चना कांटा 4925 विशाल 4700-4800 नया विशाल 4500-4900 डंकी चना 4300-4500 मसूर 5800 तुवर महाराष्ट्र सफेद 7700-8000 कर्नाटक तुवर 7900-8200 निमाड़ी तुवर 6700-7500 मूंग 7600-8000 एवरेज 6700-7300 बारिश की मूंग 7000-8100 उड़द बेस्ट 7000-7500 मीडियम 5500-6600 सरसों 5300-5400 राइडा 4800-5200 रुपये।