नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम में युवतियों के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो लड़की अच्छा पहने, अच्छा शृंगार करे उसे अच्छा मानते हैं, लेकिन विदेश में जो कम कपड़े पहनती है, उसे अच्छा मानते हैं। यह उनकी सोच है।
वे कहते हैं कि कम कपड़े पहनने वाली लड़की जिस प्रकार सुंदर होती है, उसी तरह कम भाषण देने वाला नेता बढ़िया होता है। मैं इसका पालन नहीं करता हूं। मैं मानता हूं कि महिला देवी का स्वरूप होती है। खूब कपड़े पहनें। मुझे तो कम कपड़े पहनने वाली अच्छी नहीं लगती। सेल्फी लेने बच्चियां आती हैं तो मैं कहता हूं कि बेटा, अच्छे कपड़े पहनकर आना। फिर सेल्फी लेना।
यह भी पढ़ें : परिवार को शक, सोनम रघुवंशी को शिलांग से किडनैप कर बांग्लादेश भेजा गया
कैलाश विजयवर्गीय ने इसके पहले भी अप्रैल 2023 में लड़कियों के कपड़ों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 'लड़कियां आजकल इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती है कि शूर्पणखा लगती हैं।हमारे यहां लड़कियों को देवी का रूप माना जाता है, लेकिन ऐसे कपड़ों में उनमें देवी का रूप नहीं दिखता है। भगवान ने अच्छा रूप दिया है तो अच्छे कपड़े भी पहनना चाहिए।'