नईदुनिया न्यूज, उदयनगर : उदयनगर संकुल अंतर्गत ग्राम इमलीपुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मरी हुई बिल्ली उठवाने का मामला सामने आया है। स्थानीय दुकानदार लक्ष्मण कलम ने बताया स्कूल खुलने के कुछ देर बाद शिक्षिका सीमा रावत पहुंचीं। स्कूल गेट के पास एक मरी हुई बिल्ली पड़ी थी। घटना के के बाद अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।
शिक्षिका ने एक छोटे बच्चे को सूपड़ी दी और उससे बिल्ली को उठाकर फेंकने के लिए कहा। दुकानदार ने जब शिक्षिका से सवाल किया तो उन्होंने कहा क्या हो गया, बच्चे ने फेंक ही दिया तो, घर में भी कुछ हो जाता है तो हम खुद ही साफ करते हैं। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हुआ है।
ये भी पढ़ें- Vidisha Crime: महिला ने की युवक की हत्या, फिर खुद पुलिस को फोन कर कहा- मैंने मार डाला, घर आ जाइए...पति समेत गिरफ्तार
घटना के बाद अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। उधर शिक्षिका ने कहा मैं पारिवारिक कारणों से स्कूल देर से पहुंची। स्कूल में देखा कि गेट पर मरी हुई बिल्ली पड़ी थी, तो आसपास के एक बच्चे से फेंकने को कह दिया। यह गलती भविष्य में नहीं दोहराई जाएगी। अभिभावकों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया इमलीपुरा प्रावि में शिक्षक स्कूल में देर से आते हैं और बच्चों से ही ताले खुलवाए जाते हैं।