नईदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। करारिया थाना क्षेत्र के बालाबरखेड़ा गांव में 30 वर्षीय एक महिला ने गांव के 22 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला ने हत्या के बाद खुद पुलिस को फोन करके बुलाया। कहा कि घर आ जाइए, मैंने हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आधी रात को हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिसकर्मी गांव में तैनात किए गए हैं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाला बरखेड़ा गांव में हत्या हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक हल्के अहिरवार का शव घर के अंदर मिला। महिला रश्मि और उसके पति संतोष को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Morena: खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, कई दुकान और प्लांट के लाइंसेंस किए रद्द
करारिया थाना पुलिस ने रश्मि पर हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि महिला ने खुद फोन कर हत्या की सूचना दी थी। मृतक के भाई राजू ने आरोप लगाया कि रश्मि और संतोष ने हल्के को फोन कर बुलाया था, जिसके बाद हत्या की गई, मामले की जांच सीएसपी को दी गई है।