Indore Crime News: इंदौर में 'बम' फोड़ने से रोका तो आटो रिक्शा में लगा दी आग, युवक को पीटा
Indore Crime News: राजेंद्र नगर और रावजी बाजार थाना पुलिस ने दो मामलों में पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 25 Nov 2023 08:09:05 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Nov 2023 04:41:11 PM (IST)
प्री-पेड की तैयारी, कंपनी ने भेजा टैरिफ प्लान, नियामक आयोग से मंजूरी का इंतजार।HighLights
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर-उज्जैन संभाग में प्री-पेड बिजली व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रही है।
- शुरुआत सरकारी कार्यालयों से होगी। जितनी राशि जमा होगी, उतनी बिजली का ही उपयोग यहां हो सकेगा।
- इसे लागू करने से पहले कंपनी को नियामक आयोग की मंजूरी का इंतजार है।
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मराठी मोहल्ला में सिरफिरे युवकों ने आटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। आटो मालिक ने मोहल्ले में पटाखा बम फोड़ने से मना किया था। पुलिस ने रात में अनिल टांके की रिपोर्ट पर सुनील और राहुल उर्फ टल्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। रावजी बाजार में भी सुतली बम फोड़ने पर आरोपित सुमित उर्फ लाला, अजय और अभिजीत वर्मा निवासी जबरन कालोनी ने उदय के साथ मारपीट कर दी।
![naidunia_image]()
मेट्रो प्रोजेक्ट के वायर चोरी
इंदौर। सुपर कारिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट के हजारों रुपये कीमती वायर चोरी हो गए। यह चोरी महिलाओं ने की है, जो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। पुलिस को घटना के डेढ़ महीने बाद शिकायत की गई है। गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक, चोरी केपीआइएल (मेट्रो) प्रोजेक्ट के साइड स्टोर में हुई है। कंपनी के कृष्णचंद ठाकुर ने मामले में एफआइआर दर्ज करवाई है।