MPPSC Interview: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 में चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार की तारीख घोषित कर दी। 290 पदों के लिए 1046 उम्मीदवार को प्रक्रिया से गुजरना होगा। 18 अप्रैल से 17 मई के बीच साक्षात्कार रखे गए हैं। 21 कार्यालयीन दिवस में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साक्षात्कार पत्र उम्मीदवार 28 मार्च से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। उधर आयोग ने साक्षात्कार प्रक्रिया के संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर की।
आयोग ने राज्यसेवा मुख्य परीक्षा-2021 का परिणाम 26 नवंबर को जारी किया था। 290 विभिन्न पदों के लिए परीक्षा करवाई गई, जिसमें जिला पंजीयक, सहायक संचालक, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्य कर अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित अन्य विभागों के पद हैं।
मुख्य भाग में 248 पदों के लिए 794 और प्रावधिक भाग के लिए 42 पदों के लिए 252 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। आयोग ने 290 में से 68 सामान्य, 34 एससी, 67 एसटी, 91 ओबीसी, 30 ईएसडब्ल्यू पद रखे हैं। आयोग ने 18 अप्रैल से 17 मई के बीच साक्षात्कार की प्रक्रिया रखी है, जिसमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को आधा घंटे पहले यानी साढ़े 9 बजे कार्यालय पहुंचना होगा।
इस दौरान उम्मीदवारों को 10वीं-12वीं, स्नातक-स्नातकोत्तर सहित अन्य शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी समेत सभी दस्तावेज लाना होगा। आयोग के अधिकारी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि साक्षात्कार के लिए जल्द ही पैनल बनाई जाएगी।