नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। झोलाछाप डॉक्टर राजेश पंवार की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए स्वजन डॉक्टर के घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि स्वयं को डॉक्टर बताने वाला राजेश खुद ही दवाईयों, इंजेक्शन और बोतल लेकर जाता था।
गांधी नगर टीआइ अनिल यादव के मुताबिक तोड़फोड़ राजेश पंवार निवासी कल्याण संपत (गांधीनगर) के घर में हुई है। उसकी पत्नी वंदना की शिकायत पर जनता कालोनी निवासी धर्मेंद्र जैन व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे की है। घटना के वक्त वंदना राखी की तैयारी कर रही थी। तभी धर्मेंद्र और उसके साथी आए और दरवाजे पर पत्थर फैंकने लगे।
वंदना बाहर आई तो आरोपियों ने राजेश के बारे में पूछा और कहा उसको बाहर निकालो। गुस्से में धर्मेंद्र ने पत्थर फेंक कर खिड़कियों के कांच फोड़ डाले। बाहर खड़ी कार (एमपी 09डीबी 0420) और बाइक (एमपी 09आइजे 0561) में तोड़फोड़ कर दी। परिवार को एक घंटे तक दहशत में रहना पड़ा। पुलिस को कॉल लगाने पर आरोपी कॉलोनी से भागे। शाम को वंदना स्वजन के साथ थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई।
ये भी पढ़ें- हैवान बाप की घिनौनी करतूत... पहले नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, फिर पीड़िता की बच्ची को झाड़ियों में फेंका
टीआइ के मुताबिक धर्मेंद्र के बेटे का टाइफाइड का उपचार चल रहा था। राजेश पंवार निजी अस्पताल में कम्पाउंडर की नौकरी करता है। वह युवक को इंजेक्शन और बोतल चढ़ाने घर जाता था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और युवक की सोमवार को मौत हो गई।
धर्मेंद्र का आरोप है कि राजेश की लापरवाही से ही युवक की मौत हुई है। उसके भाई शुभम ने कहा कि राजेश को उपचार करना नहीं आता था और वह खुद डॉक्टर बता कर इलाज कर रहा था। एक बार तो उसने बोतल लीक होने पर उनके सामने ही फेवीकोल से छेद बंद किया था। मल्हारगंज टीआइ वेदेंद्र सिंह कुशवाह के मुताबिक युवक की सोमवार को मौत हो चुकी है। स्वजन उसका अंतिम संस्कार भी कर चुके है।