Oxygen Plant Indore News: मंत्रोच्चार के साथ हुआ गीता भवन में आक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन
Oxygen Plant Indore News: गीता भवन के सबसे पहले प्लांट की स्थापना का बीड़ा उठाने से अन्य अस्पतालों को प्रेरणा मिलेगी।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 08 May 2021 09:53:21 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 May 2021 09:53:21 AM (IST)

इंदौर,नईदुनिया प्रतिनिधि,Oxygen Plant Indore News। पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य या तीर्थ नहीं हो सकता। गीताभवन अस्पताल ने सबसे पहले आक्सीजन प्लांट की स्थापना का बीड़ा उठा कर शहर के अन्य निजी अस्पतालों को भी इस नेक काम की प्रेरणा दी है। निश्चित ही प्राण वायु बनाने के इस सेवा प्रकल्प से पीड़ित लोगों को नया जीवन मिल सकेगा। ये दिव्य विचार वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने किए। मौका था गीता भवन में आक्सीजन प्लांट के भूमिपूजन का।
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायकद्वय महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे एवं इंविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा के विशेष आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन की रस्म संपन्न हुई। भूमि पूजन के तुरंत बाद करीब 30 लाख रुपये के संकल्प भी महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के सानिध्य में प्राप्त हो गए हैं। इस दौरान गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन, रामविलास राठी, मनोहर बाहेती, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया, हरीश जाजू एवं पवन सिंघानिया भी उपस्थित थे। मंत्री राम ऐरन ने बताया कि प्लांट की स्थापना पर करीब 80 लाख (70 लाख प्लांट, भवन पर 10 लाख) रुपये खर्च होंगे। उम्मीद है कि एक से सवा माह की अवधि में इसका निर्माण कर लिया जाएगा। यहां प्रतिदिन 100 सिलिंडर आक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान यह प्लांट जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेगा। अस्पताल के निदेशक डा. आरके गौर ने आभार माना।