रक्षाबंधन पर यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, बसों में लिया जा रहा दोगुना किराया
इंदौर से हरदा के लिए किराया 280 रुपये है, जो अब 400 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। वहीं होशगाबाद का किराया वर्तमान में 400 से 450 रुपये वसूला जा रहा है। नौलखा से संचालित निजी ऑपरेटरों की सभी बसों में अधिक किराया वसूला जा रहा है और क्षमता से अधिक सवारी बैठाई जा रही है।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 08:36:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 08:49:23 PM (IST)
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है।HighLights
- 9 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी और महिलाएं कर रही यात्राएं।
- इंदौर से विभिन्न जिलों के लिए चल रही बसों में तय किराया बढ़ा कर वसूला जा रहा है।
- इंदौर से हरदा के लिए किराया 280 रुपये है, जो 400 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नौ अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए इंदौर से जाने और आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में ट्रेनों में सीटे नहीं मिल रही है और बसों के किराए में भी बढा़ेतरी हो गई है। बसों में यात्रा के लिए यात्रियों को दो से तीन गुना अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है। बस ऑपरेटरों ने अंतरराज्यीय बसों के साथ ही एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली विभिन्न रूटों की बसों में भी किराया दोगुना कर दिया है।
![naidunia_image]()
Indian Railway: रक्षाबंधन पर यात्रा बनी चुनौती, ट्रेनों में सीटें फुल, रेलवे से स्पेशल ट्रेनों की मांग
- रक्षाबंधन के लिए मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग इंदौर आ रहे हैं।
- वहीं इंदौर से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी और महिलाएं होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, सीहोर, बैतूल, सागर, धार, बड़वानी जैसे शहरों के लिए जा रहे है।
- इसके कारण बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है। इंदौर से विभिन्न जिलों के लिए संचालित होने वाली बसों में तय किराया बढ़ा कर वसूला जा रहा है।
- इंदौर से हरदा के लिए किराया 280 रुपये है, जो अब 400 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है।
- वहीं होशगाबाद का किराया वर्तमान में 400 से 450 रुपये वसूला जा रहा है।
- नौलखा से संचालित निजी ऑपरेटरों की सभी बसों में अधिक किराया वसूला जा रहा है और क्षमता से अधिक सवारी बैठाई जा रही है।
- आरटीओ प्रदीप शर्मा का कहना है अधिक किराया और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने को लेकर लोक परिवहन वाहनों की जांच की जा रही है।
ट्रेनों में वेटिंग, बसों में बढ़ा किराया
इंदौर के अधिकांश लोग मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में नौकरी करते है, जो रक्षाबंधन पर्व पर अपने घर आना चाहते है। ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं और बसों में किराया दोगुना से अधिक हो चुका है। निजी बस संचालकों ने त्योहार का फायदा उठाते हुए किराये में मनमानी बढ़ोतरी की है। आमतौर पर मुंबई और पुणे से इंदौर आने वाली बसों का किराया 1000 से 1500 तक होता है, जो अब बढ़कर 2500 रुपये से 3000 हजार हो गया है।