
PM Employment Generation Scheme: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की स्वरोजगारमूलक योजनाओं का कियान्वयन किया जा रहा हैं, ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। कई युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन चुके हैं। इंदौर जिले में भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन लेकर एक युवा अपनी जिंदगी बदल चुका है। प्राइवेट नोकरी छोड़कर पशु आहार बनाने का उद्योग शुरू किया। उद्योग का आज करोड़ों रुपये वार्षिक टर्नओवर पहुंच चुका है और कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं।

प्रायवेट संस्थान में नौकरी की करने वाले ईशान राठौर को जीने की नई राह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली है। इस योजना का लाभ पाकर अब वह स्वयं उद्योग संचालित कर रहा है। साथ ही दूसरों को भी रोजगार दे रहा है। लगभग 23-24 साल के इस युवा को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लगभग 25 लाख रुपये का ऋण दिया गया।
इससे उसने देपालपुर तहसील के बेटमा क्षेत्र के ग्राम करवासा में पशुओं के आहार बनाने का उद्योग लगाया। यह उद्योग शासकीय सहायता और उसकी लगन से चल पड़ा। आज उसके उद्योग का वार्षिक टर्नओवर लगभग एक करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। ईशान ने बताया कि इस ईकाई से मैंने तो स्वयं रोजगार पाया ही है, साथ ही लगभग 20 से 25 अन्य लोगों को भी रोजगार प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से रोजागर दे रहा हूं।