PM Kisan Samman Nidhi: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त वितरण कार्यक्रम पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यवतमाल महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजी। इंदौर संभाग के आठ लाख 63 हजार 924 किसानों के खाते में राशि पहुंची।
इंदौर संभाग के सभी आठ जिलों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित हुआ। योजना के पात्र किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। इंदौर जिले के 95 हजार 812 किसान इससे लाभान्वित हुए। इनके खातों में सम्मान निधि के रूप में 19 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि जमा की गई।
इंदौर में सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी तथा रोशन राय सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। इस तरह के कार्यक्रम ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुए।