नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जस्टिस रमेश गर्ग के बंगले में चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग में दो डकैत और एक सुनार शामिल है। बदमाश दोपहर को विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली में शामिल हुए थे। रात में शराब पार्टी की और चोरी करने घुस गए। दो कॉलोनियों में असफल होने पर जस्टिस के बंगले को निशाना बनाया गया था।
एसपी (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया के मुताबिक 10 अगस्त को प्रगति पार्क (खुड़ैल) में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी कर ली थी। ग्रील काट कर बंगले में घुसे बदमाशों ने अलमारी तोड़ी और लॉकर से सोने के आभूषण और करीब सवा लाख रुपये चुरा कर ले गए। पुलिस ने सौ से ज्यादा स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले और कड़ियां जोड़ते हुए बाग-टांडा में डेरा डाला।
टीम ने बुधवार रात दो आरोपित समीर उर्फ समीरा रगन मकवाना निवासी खनीअंबा (टांडा) और सर्कल मंडलोई निवासी झाई (टांडा) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बंगले से चुराए आभूषण जोबट के सुनार ललित सोनी को बेचे थे। पुलिस ने ललित को भी हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- Indore Robbery: इंदौर की डकैती में इस्तेमाल कार झाबुआ में लावारिस मिली, कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने सोने की चेन, अंगूठी, 40 हजार रुपये कैश और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है। वारदात में शामिल पांच अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। टीआई करणी सिंह शक्तावात के अनुसार गैंग का सरगना सर्कल मंडलोई है। वह जीजा की बोलेरो से 9 अगस्त को ही आ गया था। दोपहर को विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली में शामिल हुआ और रात में चोरी कर फरार हो गया।