Pollution In Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर के वे तमाम इलाके जहां सबसे कम कोलाहल होना चाहिए, वहीं पर सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। वाहनों की आवाजाही, निर्माण कार्य, पेड़ों की कटाई, यहां तक कि एयर कंडीशनर का उपयोग बढ़ने से रहवासी क्षेत्र से लेकर औद्योगिक क्षेत्रों में तय मानक से कहीं ज्यादा ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।
ध्वनि प्रदूषण मापते हुए। फोटो- नईदुनिया
शहर में 20 से अधिक इलाके ऐसे हैं, जिन्हें सेंसेटिव और साइलेंट घोषित किया गया है। इन इलाकों में ही सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण है। इनमें अस्पताल, कोर्ट, कलेक्टर कार्यालय आदि शामिल हैं।
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विज्ञानियों ने बताया कि हर माह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटे लगातार मशीनों से ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है। कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मानक स्तर से अधिक ध्वनि प्रदूषण मिला है।
ईएनटी विशेषज्ञ डा. सुनील अग्रवाल ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण बढ़ने से लोगों की श्रवण क्षमता कम हो रही है। ध्वनि प्रदूषण के कारण सिरदर्द, स्मरण शक्ति कम होना, कम सुनाई देना, चिड़चिड़ाहट, कान में सिटी बजने की आवाज आने जैसी समस्याएं हो रही हैं।
साइलेंट जोन में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण
महीना क्षेत्र अधिकतम ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण
जून 2023 बांबे अस्पताल के पास 78.9 डेसिबल 54.16 फीसद अधिक
जून 2023 एमवायएच 88.4 डेसिबल 62.5 फीसद अधिक
जून 2023 कलेक्टर कार्यालय 84.4 डेसिबल 66.6 फीसद अधिक
(मानक : दिन में अधिकतम 50 और रात में 40 डेसिबल होना चाहिए)
व्यावसायिक क्षेत्र में हालात
महीना क्षेत्र अधिकतम ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण
मार्च 2023 कोठारी मार्केट 73.2 डेसिबल 20.1 फीसद अधिक
अप्रैल 2023 महू नाका 78.3 डेसिबल 20.8 फीसद अधिक
जून 2023 एलआइजी 78.4 डेसिबल 45.43 फीसद अधिक
जुलाई 2023 राजवाड़ा 88.4 डेसिबल 54 फीसद अधिक
अगस्त 2023 सुदामा नगर 77.3 डेसिबल 25.1 फीसद अधिक
सितंबर 2023 परदेशीपुरा 75.4 डेसिबल 25 फीसद अधिक
(मानक : दिन में अधिकतम 65 और रात में 55 डेसिबल होना चाहिए)
रहवासी क्षेत्र में भी बढ़ रहा प्रदूषण
महीना क्षेत्र अधिकतम ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण
मार्च 2023 विजय नगर 62.3 डेसिबल 16.67 फीसद अधिक
अप्रैल 2023 प्रेम नगर 84.3 डेसिबल 20.84 फीसद अधिक
जुलाई 2023 निरंजनपुर 60.3 डेसिबल 16.6 फीसद अधिक
अगस्त 2023 स्कीम 78 77.2 डेसिबल 25 फीसद अधिक
नवंबर 2023 सुदामा नगर 59.4 डेसिबल 12.5 फीसद अधिक
(मानक : दिन में अधिकतम 55 और रात में 45 डेसिबल होना चाहिए)