Pollution in Indore: इंदौर में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, 201 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
Pollution in Indore। इंदौर शहर में नंवबर के अंतिम दिनों में 100 से नीचे आया एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) फिर से बढ़ने लगा है। ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 09 Dec 2020 10:00:37 AM (IST)Updated Date: Wed, 09 Dec 2020 10:51:29 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Pollution in Indore। इंदौर शहर में नंवबर के अंतिम दिनों में 100 से नीचे आया एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) फिर से बढ़ने लगा है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में लगातार प्रदूषण बढ रहा हैं। बुधवार सुबह 8 बजे की मॉनिटरिंग में तो पार्टिक्युलेट मैटर10 (पीएम 10) का उच्चतम स्तर 414 तक पहुंच गया था। जबकि एक्यूआइ 201 तक पहुंच गया था। इस प्रदूषण में रहने से लोगों में सांस लेने की तकलीफ हो सकती है। जानकारी के अनुसार डीआईजी आफिस पर लगी रियल टाइम पाल्युशन मशीन के आंकडे केन्द्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड की बेवसाइड पर लगातार प्रदर्शित होते रहते हैं और हर कुछ देर में अपडेट भी होते रहते हैं। बुधवार सुबह इंदौर शहर में काफी प्रदूषण था। सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर पीएम 10 का उच्चतम स्तर 414 था।
जबकि इसका न्यूनतम 74 और औसत 185 था। जबकि पीएम 2.5 का न्यूनतम 47 औसत 201 और अधिकतम 363 था। इसके अलावा प्रदूषण कारी गैस नाइट्राऑक्साइड की मात्रा भी अधिक हो गई थी। सुबह के समय इसका अधिक तक स्तर 173 हो गया था।
![naidunia_image]()
लगातार बढ रहा है
अक्टूबर से शहर में प्रदूषण का स्तर अचानक से लगातार बढ़ रहा है। अनलॉक के बाद भी शहर में प्रदूषण का स्तर ठीक था। लेकिन अब अचानक से इसमें बढोत्तरी होने लगी है। नवंबर में दो तीन दिनों के लिए एक्यूआइ 100 से नीचे आया था। इसके बाद से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है ठंड के कारण यह प्रदूषण बढ़ रहा है। सुबह के समय प्रदूषण अधिक होता है। धूप निकलने के बाद यह कम हो जाता है।