Power Cut In Indore: इंदौर के कई हिस्सों में घंटों गुल रही बिजली, जोन पर नहीं हुई सुनवाई
Power Cut In Indore: बारिश की कमी के कारण अगस्त-सितंबर माह में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 07 Sep 2023 08:12:30 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Sep 2023 10:16:57 AM (IST)
सुबह खंडवा रोड, भंवरकुआ क्षेत्र में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। Power Cut In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र में तीन घंटे की बिजली कटौती शुरू होने के बाद शहर में भी अघोषित कटौती का दौर दिखाई देने लगा है। बुधवार को शहर के कई हिस्सों में घंटों बिजली गुल रही। सुबह खंडवा रोड, भंवरकुआ क्षेत्र में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। शाम को अनूप नगर क्षेत्र में डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक बिजली बंद रही। इस बीच बायपास, एआरटेन और रिंग रोड क्षेत्र के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गुल होने की बात सामने आई।
शहर में
बारिश की कमी के कारण अगस्त-सितंबर माह में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। अप्रत्याशित मांग की पूर्ति करने में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी पसीने-पसीने हो रही है। फिलहाल मांग और आपूर्ति में सामंजस्य बैठाने के लिए ग्रामीण कृषि फीडरों पर घोषित कटौती करते हुए 10 घंटे की बजाय 7 घंटे ही
बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस बीच छोटे शहरों में भी एक घंटे औसतन बिजली गुल हो रही है। इंदौर में भी अब असर देखा जा रहा है।
400 से ज्यादा शटडाउन
खंडवा रोड, भंवरकुआ क्षेत्र में बुधवार चार घंटे बिजली गुल रही। रोड निर्माण और मेंटेनेंस को वजह बताया गया। खंडवा रोड क्षेत्र में रोड निर्माण व लाइन शिफ्टिंग के नाम पर सालभर में 400 घंटे से ज्यादा के शटडाउन अब तक लिए जा चुके हैं। इस बीच शाम को अनूप नगर क्षेत्र में डेढ़ घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। उपभोक्ताओं ने जोन पर फोन किए तो फोन नहीं उठाए गए।
उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि क्षेत्रीय इंजीनियरों ने भी फोन नहीं उठाए। यही हाल कनाड़िया रोड, एमआरटेन व अन्य क्षेत्रों में रहा। शहर के पुराने हिस्सों में भी आधे से एक घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली कंपनी स्थानीय फाल्ट को बिजली गुल होने की वजह बता रही है।