Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कई मेहमान प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले ही आ चुके हैं। ये मेहमान अगर सम्मेलन के बाद भी इंदौर में रुकना चाहते हैं, तो इसका इंतजाम भी इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने कर रखा है। आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने एयरपोर्ट परिसर में पत्रकारों को बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर ने मेजबानी का नया मापदंड स्थापित कर दिया है। अब तक 12 देशों के 36 मेहमान आ चुके हैं, जो होम स्टे में ठहरे हैं। 110 परिवारों ने होम स्टे की व्यवस्था की है। मेजबान निजी वाहनों से मेहमानों को घुमा रहे हैं। आइडीए अध्यक्ष ने कहा कि होम स्टे में मेजबानी से बेहद खुश मेहमानों ने सम्मेलन के बाद भी अगले कुछ दिनों तक इंदौर में रहने की इच्छा व्यक्त की गई, इसलिए अगर मेहमान यहां रुकते हैं तो उसका इंतजाम आइडीए करेगा।
NRI Guest in Indore : इंदौर एयरपोर्ट पर बनाया सत्कार केंद्र
आइडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि एयरपोर्ट के नए निर्गम गेट के पास एक अतिरिक्त गेट बनाया गया है। यहां आइडीए ने एक सत्कार केंद्र बनाया है, जहां यात्रियों का स्वागत होगा। उनके लिए वाहन व्यवस्था भी की गई है। किसी मेहमान को कोई तकलीफ न हो, इसलिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। कोई एक अधिकारी 24 घंटे एयरपोर्ट पर रहेगा।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति एक सप्ताह पहले इंदौर आया हो तो उसे फर्क समझ में आ जाएगा। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें एयरपोर्ट के विकास के लिए खर्च की गई पांच करोड़ की धनराशि भी शामिल है। एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये, साजसज्जा पर एक करोड़ रुपये, लाइटिंग और विद्युतीकरण पर दो करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सुपर कारिडोर से आइएसबीटी तक के सुंदरीकरण और विकास कार्य के लिए नौ करोड़ 23 लाख रुपये खर्च किए हैं। लवकुश चौराहे से ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर तक 15 करोड़ की धनराशि अलग खर्च की गई है।