वर्षा से रेल यातायात प्रभावित हुआ, इंदौर-कोटा गाड़ी रहेगी निरस्त
बरेली इंदौर एक्सप्रेस, बरेली से बुधवार को वाया बीना-संत हिरदाराम नगर चलाई जाएगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 24 Aug 2022 08:23:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Aug 2022 07:01:21 PM (IST)

इंदौर। नईदुनिया प्रतिंनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे में भारी वर्षा एवं रेल लाइनों पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित हुई है। पश्चिम मध्य रेलवे के ब्यावरा राजगढ़-पाचोर रोड के मध्य भारी वर्षा एवं रेल लाइन पर पानी आने के कारण प्रभावित हुई है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
-मंगलवार को कोटा से चली गाड़ी संख्या 22983 कोटा इंदौर एक्सप्रेस बाड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा वहीं से वापस कोटा के लिए रवाना हुई।
- बुधवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा इंदौर कोटा इंटरसिटी निरस्त रहेगी।
- मंगलवार को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस वाया संतहिरदाराम नगर- बीना- झांसी चली।
- मंगलवार को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 21125 इंदौर भिंड एक्सप्रेस वाया नागदा-कोटा चली।
- गाड़ी संख्या 14320 बरेली इंदौर एक्सप्रेस, बरेली से बुधवार को वाया बीना-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
शशि भारती के चित्रों की प्रर्दशनी बेंगलुरु में
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महान चित्रकार सैयद हैदर रजा के जन्मशताब्दी के अवसर पर ‘द रजा फाउंडेशन’ द्वारा बेंगलुरु में कला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस कला प्रदर्शनी में शहर की चित्रकार शशि भारती के चित्रों की एकल प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। यह प्रदर्शनी बेंगलुरु सि्थत ‘टाइम एंड स्पेस गैलरी’ में 26 अगस्त से शुरू होगी जो कि 30 अगस्त तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ मनीष पुष्कले के आतिथ्य में होगा। प्रदर्शनी की क्यूरेटर रेणु जार्ज हैं। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक देखी जा सकेगी।