
नईदुनिया, इंदौर/शिलांग (Raja Raghuvanshi Murder Case)। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) सहित अन्य आरोपियों की रिमांड का मंगलवार को छठा दिन है। स्थानीय अदालत ने सोनम के साथ ही राज कुशवाह, हत्या में शामिल विशाल, आकाश और आनंद को आठ दिन की रिमांड पर भेजा था।
मंगलवार पुलिस सभी आरोपियों को लेकर उस स्थान पर पहुंची, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था। यहां सीन रीक्रिएट किया जाएगा, ताकि हत्याकांड की बारीकियों को समझ सके और सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सके।
मेघालय एसआईटी द्वारा आरोपी सोनम को अपराध स्थल पर ले जाने के दौरान राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा, मेघालय पुलिस राजा को न्याय दिलाने के लिए अच्छा काम कर रही है। अगर मैं उससे (सोनम) आमने-सामने आऊंगा, तो मैं उससे पूछूंगा कि उसने राजा को क्यों मारा।
#WATCH | Indore, MP | Raja Raghuvanshi murder case | As Meghalaya SIT takes accused Sonam to the crime spot, Raja Raghuvanshi's brother, Vipin, says," Meghalaya Police is working well to deliver justice to Raja....If I come face to face with her (Sonam), I will ask her why she… pic.twitter.com/Z33zn6lfQG
— ANI (@ANI) June 17, 2025
पुलिस आरोपियों से 6 दिन से अलग-अलग तरह से पूछताछ कर रही है। इस दौरान तरह-तरह की बातें सामने आईं। हालांकि, शिलांग पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें सोनम की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है।
यह भी पता चला कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह को मास्टरमाइंड बता रही है, जबकि राज, सोनम को। इस दौरान सोनम के परिवार के सदस्यों के नाम भी सामने आए।
यही कारण है कि शिलांग पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को तलब किया है। उसे शिलांग बुलाकर पूछताछ की जाएगी। जरूरी हुआ तो सोनम के साथ आमना-सामना भी करवाया जाएगा।
शिलांग में जांच पूरी होने के बाद सोनम को इंदौर लाने की तैयारी है। इंदौर में बुधवार को राष्ट्रपति का दौरा है। इसके अगले दिन सोनम को यहां लाया जा सकता है। पूरे मामले में जांच का यह हिस्सा बहुत अहम हो सकता है।