नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore News)। राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपित बेहद शातिर निकले। आरोपित बेखौफ होकर शहर में ही घूमते रहे। जिस सोनम की पूरे देश में चर्चा होती रही, वह भी 14 दिनों तक हीराबाग के एक कमरे में रुकी रही। सोनम टेलीविजन पर पुलिस और परिवार की हरेक गतिविधियों पर नजर रखे रही।
सहकार नगर (कैट रोड) निवासी ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की 23 मई को विशाल चौहान, आकाश और आनंद कुर्मी से चेरापूंजी (सोहरा) में हत्या करवाई थी। स्कूटर ठिकाने लगाकर सोनम शिलांग से रवाना हो गई। वह 26 मई से 8 जून तक इंदौर में किराए के फ्लैट में रुकी। शुक्रवार को पता चला कि फ्लैट लसूड़िया थाना अंतर्गत हीराबाग कॉलोनी में लिया गया था।
इस फ्लैट का अनुबंध विशालसिंह चौहान के नाम से हुआ था। आरोपितों ने अंधेरे में सोनम को इसी फ्लैट में रुकवाया। सोनम इस फ्लैट में रुकी रही और किसी को कानो-कान खबर नहीं लगने दी। सोनम टीवी पर राजा हत्याकांड से जुड़ी सारी खबरें देखती रहती थी।
जैसे ही आकाश पुलिस के हत्थे चढ़ा, सोनम ने रूम छोड़ दिया। राज कुशवाह ने 30 हजार रुपये में किराए की कार (टैक्सी) की व्यवस्था की और सोनम को गाजीपुर रवाना किया। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक शिलांग पुलिस ने सोनम के रुकने की पुष्टि कर दी है। पुलिस तस्दीक और जब्ती के लिए सोनम व राज को इंदौर लेकर आएगी।