Ratlam News Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा
Ratlam News: रतलाम मंडल के अमरगढ़ - पंथपीपलिया स्टेशन के बीच हुआ हादसा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 16 Sep 2023 09:58:02 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Sep 2023 01:54:30 PM (IST)
हादसे की वजह से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हुआ है। Ratlam News: रतलाम, नईदुनिया प्रतिनिधि। शनिवार सुबह पांच से छह बजे के बीच 12494 हजरत निजामुद्दीन से मिराज जाने वाली दर्शन एक्स यात्री ट्रेन का इंजन अमरगढ़ पंच पिपलिया के पास चट्टान के आने से पटरी से उतर गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही रतलाम से दुर्घटना राहत ट्रेन सहित मंडल के सभी बड़े अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने खाने-पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई। हादसे की वजह से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हुआ है। कई ट्रेनों को आगे पीछे के स्टेशनों पर खड़ा करवाया गया। जल्द ही ट्रेनों का परिचालन व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है।