इंदौर और डा. आंबेडकर नगर महू से चलने वाली सात ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने दी जानकारी।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Thu, 13 Jan 2022 10:25:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jan 2022 10:25:58 AM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर और डा. आंबेडकर नगर महू से चलने वाली सात ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक तथा इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि डा. आंबेडकर नगर महू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। इसी तरह डा. आंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12923 में 18 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 में 19 जनवरी 15 फरवरी सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। वहीं डा. आंबेडकर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 में 20 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
इन गाड़ियों में भी मिलेगी सुविधा - जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 19301 डा. आंबेडकर नगर (महू)-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 16 जनवरी से और 19302 यशवंतपुर-डा. आंबेडकर नगर (महू) एक्सप्रेस में 18 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 18 जनवरी से और 20931 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस में 21 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 19337 इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में 16 जनवरी से और 19338 दिल्ली सरायरोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस में 17 जनवरी से सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।