SGSITS Indore : इंदौर के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के बनाए एयरोक्राफ्ट को मिला देश में तीसरा स्थान
SGSITS Indore : एसआरएम इंस्टीट्यूट चेन्नई में सोसायटी आफ आटोमोटिव इंजीनियर्स ने आयोजित की थी राष्ट्रीय स्तर की एरो डिजाइन प्रतियोगिता। ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 04 Sep 2022 09:30:00 AM (IST)Updated Date: Sun, 04 Sep 2022 09:30:42 AM (IST)

SGSITS Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) की टीम ने 300 से 500 फीट ऊंचाई पर उड़ने वाला एयरोक्राफ्ट तैयार किया है जो बैटरी से संचालित होता है। एक बार चार्ज करने पर 3.5 किलोमीटर की यात्रा कर सकता है और इसमें एक किलोग्राम वजन एक से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।
हाल ही में एसआरएम इंस्टीट्यूट चेन्नई में सोसायटी आफ आटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की एरो डिजाइन प्रतियोगिता में संस्थान की टीम को ओवरआल तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही प्रेजेंटेशन चरण में भी टीम तीसरे पायदान पर रही। संस्थान के विद्यार्थी दो महीने से इसे तैयार कर रहे थे। तीन बार के प्रयासों के बाद सफलता मिली।
ड्रोन की तरह हो सकता है इस्तेमाल - टीम कैप्टन निखार गुप्ता ने बताया कि रिमोट से इसे संचालित किया जाता है। इसे बनाने में लकड़ी, एलुमिनियम के तार, कार्बन फाइबर और अन्य सामग्री का उपयोग किया गया। भविष्य में ड्रोन की तरह भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। एयरोक्राफ्ट मोटर की सहायता से उड़ता है और जीपीएस से जोड़ने पर निर्धारित स्थान तक भी इसे पहुंचाया जा सकता है। टीम में संस्थान की कनिका, प्रज्ञा, खुशी, रितिका और देवेश भी शामिल थे। संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना का कहना है कि संस्थान के विद्यार्थी अब तक कार डिजाइन में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब एयरोक्राफ्ट डिजाइन में भी विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।