
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ। वहीं विधानसभा दो में एआइआर के डेटा डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया अन्य विधानसभाओं के मुकाबले धीमी है।
इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र शत प्रतिशत ई-फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण होने पर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवजीवन विजय पवार ने सांवेर टीम को सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में सम्मानित किया। सम्मानित अधिकारियों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घनश्याम धनगर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूनम तोमर,विकास रघुवंशी, शिवशंकर जारोलिया शामिल थे।
इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार ने इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इंदौर में यह अभियान पूर्ण पारदर्शिता, टीम भावना, गुणवत्ता पूर्ण कार्यप्रणाली तथा तकनीक के प्रभावी उपयोग के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि इसी गति से कार्य जारी रहा तो इंदौर जिला अपने निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के भीतर अवश्य प्राप्त कर लेगा।
सोमवार को विनोद कुमार ने कलेक्टर कार्यालय इंदौर जिले की एसआइआर प्रक्रिया की समीक्षा भी की। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजर से भी सीधी बातचीत की। उनसे क्षेत्रवार प्रगति, अनुभव और समस्याओं की जानकारी ली तथा समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र के सफल नवाचारों को अन्य क्षेत्रों में भी अपनाया जाए, जिससे अभियान और अधिक प्रभावी हो सके।
इंदौर जिले में कुल मतदाता : 28 लाख 67 हजार 294 मतदाता
डेटा डिजिटाइजेशन : 20 लाख 13 हजार 850 मतदाता
यह भी पढ़ें- Indore में 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, कमरे से मिली ‘Good Bye’ पेंटिंग
विधानसभा वार SIR डेटा डिजिटाइजेशन
देपालपुर : 82.35 प्रतिशत
इंदौर-1 : 63.37 प्रतिशत
इंदौर-2 : 60.82 प्रतिशत
इंदौर-3 : 67.76 प्रतिशत
इंदौर-4 : 64.34 प्रतिशत
इंदौर-5 : 62.99 प्रतिशत
महू : 81.64 प्रतिशत
राऊ: 65.95 प्रतिशत
सांवेर : 100 प्रतिशत