.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर की एक आईटी कंपनी में कार्यरत 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुंडली में दोष बताकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने अपनी नौकरी और रिलेशनशिप की समस्याओं से परेशान होकर सोशल मीडिया पर ज्योतिषी की तलाश की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज कर तीन संदिग्ध बैंक खातों को ब्लॉक करवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, खुद को ज्योतिषी और बाबा बताने वाले ठग ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कुल 6.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित अपनी निजी और पेशेवर समस्याओं को लेकर लंबे समय से तनाव में था। इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर एक ज्योतिषी का विज्ञापन देखा और उसमें दिए गए नंबर पर संपर्क किया। ठग ने युवक से कुंडली मांगी और उसे देखने के बाद दावा किया कि इसमें 'दोष' है। समस्याओं के निवारण के लिए भारी-भरकम हवन-पूजन और दान-पुण्य के नाम पर कई बार भुगतान करवाया गया। जब कोई समाधान नहीं निकला और आरोपी संपर्क से बचने लगा, तब युवक को ठगी का एहसास हुआ।
ठग ने पीड़ित को भरोसा दिलाया था कि हवन-पूजन के बाद उसके रिलेशनशिप में सुधार होगा और नौकरी में भी पदोन्नति मिलेगी। इसी उम्मीद में युवक बार-बार रुपये ट्रांसफर करता रहा। पीड़ित ने बताया कि उसे कई बार शंका भी हुई, लेकिन हर बार उसे लगा कि शायद इस बार की पूजा के बाद सब ठीक हो जाएगा।
डिजिटल युग में ऑनलाइन ज्योतिषियों के बढ़ते प्रभाव और उनके जरिए हो रही ठगी को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है। साइबर अपराधी लोगों की आस्था और परेशानियों का फायदा उठाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नशे की लत ने बीटेक छात्रों को बनाया लुटेरा, 650 CCTV कैमरों से खुला राज, दो गिरफ्तार